मादक पदार्थ के अवैध व्यापार को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है सरकार : CM सावंत
कांग्रेस विधायक ए आर लौरेंको ने कहा कि अंजुना समेत तटीय क्षेत्र के कुछ रेस्तरां में मादक पदार्थ खुले-आम बेचे जा रहे हैं।
11:02 AM Jul 16, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि सरकार राज्य को मादक पदार्थ के अवैध व्यापार से मुक्त कराने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने गांवों में नशीले पदार्थों की उपलब्धता और युवाओं की इन तक आसानी से पहुंच के मुद्दे पर हो रही चर्चा में हस्तक्षेप कर उक्त टिप्पणी की है।
Advertisement
Advertisement
बीजेपी विधायक फ्रांसिस सिलवेरा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में हिचकती है। कांग्रेस विधायक ए आर लौरेंको ने कहा कि अंजुना समेत तटीय क्षेत्र के कुछ रेस्तरां में मादक पदार्थ खुले-आम बेचे जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर नशीले पदार्थों की उपलब्धता के बाबत लौरेंको की टिप्पणी को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने रिकॉर्ड से निकाल दिया।
Advertisement
मानहानि मामले में राहुल को मिली निजी उपस्थिति से छूट, 10 अक्टूबर को सूरत कोर्ट में हो सकते है पेश
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह धारणा बिल्कुल गलत है कि कॉलेजों में मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। हम नशीले पदार्थों के व्यापार को खत्म करने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 2900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Join Channel