अदालत ने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा
एक विशेष अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को नाडियाडवाला के जुहू आवास पर कथित तौर पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।
11:46 PM Nov 09, 2020 IST | Shera Rajput
एक विशेष अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को नाडियाडवाला के जुहू आवास पर कथित तौर पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।
वहीं, आरोपी ने न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के बाद एक आवेदन दायर कर जमानत की गुहार लगाई।
एक विशेष एनडीपीएस अधिनियम अदालत उनकी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।
एनसीबी के दल ने रविवार को नाडियाडवाला के आवास की तलाशी ली और वहां से दस ग्राम गांजा जब्त किया था।
अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंधित पदार्थ को वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान से खरीदा गया था, जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया था, ‘‘फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को एनडीपीएस की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
Advertisement
Advertisement