For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनुच्छेद 370 को हटाने से कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को बयान दिया है।

07:13 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को बयान दिया है।

अनुच्छेद 370 को हटाने से कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा   अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर को मिल रहे विशेष दर्जे को हटाने से क्षेत्र में आतंकवाद का खात्मा होगा और वह विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिल को पेश करते वक्त उनके मन में आशंका थी कि जब वे इस बिल को राज्यसभा में पेश करेंगे तो राज्यसभा चलेगी कैसे?
Advertisement
चेन्नई में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पर एक किताब का यहां विमोचन करने के मौके पर शाह ने कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था। उन्होंने कहा, एक विधायक के रूप में, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अनुच्छेद 370 को बहुत पहले हटा दिया जाना चाहिए था।
Advertisement

जम्मू-कश्मीर : बकरीद के लिए बाजारों में दिखी हलचल, IGP ने कहा-अफवाहों से बचें

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए…अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा।’’ उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में निश्चित तौर पर आतंकवाद की समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि जिंदगी कुशलता का ही परिणाम है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×