Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (08 सितम्बर 2023)

दिन ढेर सारे अवसर लेकर आने वाला है। बिज़नेस मीटिंग में शामिल होंगे,लाभ होगा। बच्चों की ओर से बड़ी खुशखबरी मिलेगी। पूर्व सहकर्मी की सहायता कर सकते हैं। वजन कम करने के उपायों पर ध्यान देंगे।

06:17 AM Sep 08, 2023 IST | Shera Rajput

दिन ढेर सारे अवसर लेकर आने वाला है। बिज़नेस मीटिंग में शामिल होंगे,लाभ होगा। बच्चों की ओर से बड़ी खुशखबरी मिलेगी। पूर्व सहकर्मी की सहायता कर सकते हैं। वजन कम करने के उपायों पर ध्यान देंगे।

मेष (ARIES) :  (21 मार्च – 20 अप्रैल)
Advertisement
सेविंग का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आप लकी रहेंगे। कार्यक्षेत्र में स्किल्स साबित कर सकते हैं। फैमिली में आपके विचार को वैल्यू मिलेगी। लकी नंबर : 11, लकी कलर : स्काई ब्लू
वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल – 20 मई)
कार्यक्षेत्र के अटके कामों को पूरा करना होगा। बचत मोड थोड़ा फर्स्ट्रेट कर सकता है,धैर्य रखें। डाइट के जरिये तनाव पर नियंत्रण कर सकते हैं। फैमिली लाइफ उत्साहजनक रहने वाला है। लकी नंबर : 9, लकी कलर : पर्पल
मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)
फिगर और फिटनेस दोनों के प्रति सजग रहेंगे। सेमिनार या कांफ्रेंस में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। सिंगल्स पार्टी के जरिये अपने ड्रीममेट्स से मिलेंगे। आर्थिक स्थिरता लाने का प्रयास सफल होगा। लकी नंबर : 1, लकी कलर : ब्राउन
कर्क (CANCER) :  (22 जून – 22 जुलाई)
बड़े स्कीम में निवेश करेंगे,फ्यूचर अच्छा रहेगा। वर्कआउट को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। प्रोफेशनल जिम्मेदारी को पूरे मन से निभाएंगे। घरेलू कामों में मदद की पहल कर सकते हैं। लकी नंबर : 6, लकी कलर: मैजेंटा
सिंह (LEO) : (23 जुलाई – 23 अगस्त)
फिजिकल वर्क करना पड़ेगा,ऊर्जावान दिखेंगे। सोशल नेटवर्क बढ़ने वाला है,नए दोस्त बनेंगे। जीवनसाथी से एडवाइस की अपेक्षा रहेगी। प्रॉपर्टी के लिए लंबा इंतजार खत्म होगा,धैर्य रखें। लकी नंबर : 17, लकी कलर : ग्रे
कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त – 23 सितंबर)
वित्तीय सेहत सुधरेगी,मनोबल ऊंचा रहेगा। कुछ लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। फैमिली आउटिंग के लिए परफेक्ट दिन रहेगा। ट्रैवल का चस्का लग सकता है,बैग तैयार रखें। बड़ी प्रॉपर्टी डील आपका इंतजार कर रही है। लकी नंबर : 11, लकी कलर : ब्लू 
तुला (LIBRA) : (24 सितंबर – 23 अक्टूबर) 
पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों काम बनने वाले है। किसी प्रतियोगी स्थिति में प्रतिद्वंद्वी से आगे रहेंगे। स्पाउस का प्यार और केयर भावुक कर देगा। हॉलिडे शॉपिंग का जमकर मजा ले सकते हैं। बाहर के खाने को अवाइड करें,सुरक्षित रहेंगे। लकी नंबर : 15, लकी कलर : क्रीम
वृश्चिक (SCORPIO) :  (24 अक्टूबर – 22 नवंबर) 
बिज़नेस बढ़ाना है तो रफ्तार बनाए रखें। सेविंग मोड में रहेंगे,बैंक बैलेंस बढ़ेगा। मीटिंग में बॉस को प्रभावित कर पाएंगे। ऑफिस पॉलिटिक्स से बच कर रहें। सेहत के लिए आउटडोर एक्टिविटी करेंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात की संभावना है।लकी नंबर : 2, लकी कलर : व्हाइट
धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर – 21 दिसंबर)
जीवन में कुछ बेहतर होने के संकेत हैं। आर्थिक स्थिति से संतुष्ट रहने वाले हैं। व्यायाम की नया तकनीक अपनाएंगे। गेस्ट के घर आने से उत्साहित रहेंगे। ट्रिप पर जाने वाले प्री बुकिंग करा लें। लकी नंबर : 18, लकी कलर : रेड
मकर (CAPRICORN) :  (22 दिसंबर – 21 जनवरी)
दिन सभी मामले में शानदार रहने वाला है। यूनिफार्म सर्विस वालों की प्रोग्रेस सही रहेगी। गाड़ी या हाउसहोल्ड आइटम ले सकते हैं। स्पोर्ट्स पर्सन की फिटनेस अच्छी रहेगी। लकी नंबर : 5, लकी कलर : लाइट ब्लू
कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी – 19 फरवरी)
दिन ढेर सारे अवसर लेकर आने वाला है। बिज़नेस मीटिंग में शामिल होंगे,लाभ होगा। बच्चों की ओर से बड़ी खुशखबरी मिलेगी। पूर्व सहकर्मी की सहायता कर सकते हैं। वजन कम करने के उपायों पर ध्यान देंगे। लकी नंबर : 17, लकी कलर : येलो
मीन (PISCES) :  (20 फ़रवरी – 20 मार्च)
शैक्षणिक मामले में किस्मत का साथ मिलेगा। इनोवेटिव आइडिया से कार्यक्षेत्र में छाए रहेंगे। आप में से कुछ लोग जॉब बदल सकते हैं। फैमिली मैंबर की सलाह से तनाव कम होगा। बिज़नेस ट्रांजेक्शन करते समय सजग रहें। लकी नंबर : 9, लकी कलर : मैरून
Advertisement
Next Article