For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज का राशिफल (28 अगस्त 2023)

स्टॉक मार्केट निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है। डाइट में कंट्रोल से शारीरिक फिटनेस बनी रहेगी। सीनियर्स छुट्टी के प्रपोजल को स्वीकार कर सकते हैं।

05:52 AM Aug 28, 2023 IST | SAGAR KAPOOR

स्टॉक मार्केट निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है। डाइट में कंट्रोल से शारीरिक फिटनेस बनी रहेगी। सीनियर्स छुट्टी के प्रपोजल को स्वीकार कर सकते हैं।

आज का राशिफल  28 अगस्त  2023
मेष (ARIES) :  (21 मार्च – 20 अप्रैल)
Advertisement
रूटीन से ब्रेक लेने के लिए समय अनुकूल है। किसी से फाइनेंशियली सपोर्ट मिल सकता है। सेहत के प्रति सचेत रहना आपको फिट रखेगा। करीबियों के समर्थन से निराशा दूर हो सकती है।
लकी नंबर-2, लकी कलर-पीच
वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल – 20 मई)
Advertisement
अपर्याप्त तैयारी की वजह से शैक्षणिक प्रदर्शन में गिरावट होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन शानदार होने की उम्मीद है। जल्द ही उधार में दिया गया पैसा वापिस मिलने की संभावना है।
लकी नंबर-6, लकी कलर-पर्पल 
मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)
कमाई के नए मौके आपके हाथ में आ सकते हैं। नए विचारों से आपको प्रसिद्धि मिल सकती है। घर में रेनोवेशन का काम कराने की सोच सकते हैं। शार्ट नोटिस पर ऑफिसियल यात्रा पर जा सकते हैं।
लकी नंबर-8, लकी कलर-येलो 
कर्क (CANCER) :  (22 जून – 22 जुलाई)
वर्कआउट को फॉलो न करना सेहत पर भारी पड़ेगा। प्रोफेशनल जीवन में आकर्षक ऑफर मिल सकते हैं। कोई फैमिली मेंबर आपकी परेशानियों को कम करेगा। ट्रेवलिंग करना आनंददायक साबित हो सकता है।
लकी नंबर-7, लकी कलर-पिंक 
सिंह (LEO) : (23 जुलाई – 23 अगस्त)
घरेलू जीवन में उत्साहित घटनाक्रम हो सकते हैं। किसी जरूरत मंद की मदद करने में संतुष्टि मिलेगी। अजनबी का भला करते वक़्त सावधानी बरतना जरूरी।  जीवनसाथी के साथ मीठी नोंक झोंक को महत्त्व न दें।
लकी नंबर-3, लकी कलर-मैजेंटा
कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त – 23 सितंबर)
वर्कलोड बढ़ने से अधिक समय निकालने की जरूरत है। कोई फैमिली मेंबर खर्चों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगा। आपने जो गलती नहीं की है उसके आरोप आप पर लग सकते हैं। घरेलू जीवन की शांति से सभी तनाव दूर होने की संभावना है।
लकी नंबर-4, लकी कलर-ग्रे 
तुला (LIBRA) : (24 सितंबर – 23 अक्टूबर) 
अनुचित निवेश से आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। स्वास्थ्य के लिए उठाए गए कदम सार्थक साबित होंगे। प्रोफेशनल कंपटीटर से आगे निकलने की संभावना है। करीबी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की संभावना है।
लकी नंबर-1, लकी कलर-सिल्वर
वृश्चिक (SCORPIO) :  (24 अक्टूबर – 22 नवंबर) 
संपत्ति का मामला शांतिपूर्वक तरीके से हल करने की जरूरत। ऑफिसियल कामों की वजह से यात्रा का प्लान कैंसिल होगा। कारोबार को बढ़ाने में फाइनेंशियली रिस्ट्रिक्शन की जरूरत होगी।
लकी नंबर-22, लकी कलर-रेड
धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर – 21 दिसंबर)
पारिवारिक जीवन सुचारु रूप से चल सकता है। प्रॉपर्टी के मुद्दों पर बातचीत के दौरान सावधानी बरतें। छात्रों की पढ़ाई उनके नियंत्रण में होने की उम्मीद है। जीवनसाथी आपके ऊपर मेहरबान हो सकता है।
लकी नंबर-11, लकी कलर-व्हाइट
मकर (CAPRICORN) :  (22 दिसंबर – 21 जनवरी)
घर के लंबित पड़े हुए कामों को पूरा करने की सोच सकते हैं।  संभव हो सके तो रियल स्टेट से जुड़े कोई भी समझौते न करें। फॉरेन टूर पर कुछ लोगों के लिए सुखद अनुभव हो सकता है।
लकी नंबर-5, लकी कलर-ग्रीन
कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी – 19 फरवरी)
स्टॉक मार्केट निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है। डाइट में कंट्रोल से शारीरिक फिटनेस बनी रहेगी। सीनियर्स छुट्टी के प्रपोजल को स्वीकार कर सकते हैं। मित्रों और रिश्तेदारों के साथ बिताया समय सुखद होगा। बाहर घूमने के लिए आज का दिन अनुकूल है।
लकी नंबर-18, लकी कलर-मैरून
मीन (PISCES) :  (20 फ़रवरी – 20 मार्च)
ख़राब लाइफ स्टाइल से पीड़ित लोगों की सेहत में सुधार होगा। जल्द ही प्रोफेशनल जीवन में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। रिश्तेदार आज आपके दिन को खुशनुमा बना सकते हैं। यात्रा में जाने से पहले पर्याप्त तैयारी करना जरूरी है।
लकी नंबर-17, लकी कलर-सैफ्रॉन 
Advertisement
Author Image

SAGAR KAPOOR

View all posts

Advertisement
×