आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा
केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और उनसे सहायता मांगी थी।
04:16 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए आज यानी रविवार को दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं कल (रविवार को) दो दिनों के लिए वायनाड जा रहा हूँ।”
Advertisement
उन्होंने कहा, “मैं कोशिश कर रहा हूं। मैं चीजों में बाधा पैदा नहीं करना चाहता। अगर मेरे जाने से कोई परेशानी नहीं हुई तो जाऊंगा।” इससे पहले केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और उनसे सहायता मांगी थी।
Advertisement

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। राहुल गांधी ने हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन तथा कई जिलों के कलेक्टरों से भी बात की थी।
Advertisement