आर्यन खान केस में पूर्व निदेशक की जांच में थी गलतियां.. NCB ने कबूली यह बात, जानें वानखेड़े की प्रतिक्रिया
एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि “शुरूआती जांच में तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी टीम से मामले की जांच करने में गलतियां हुई हैं।
04:40 PM May 27, 2022 IST | Desk Team
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा चार्जशीट में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को हाई-प्रोफाइल मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में क्लीन चिट देने के बाद, एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि “शुरूआती जांच में तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और उनकी टीम से मामले की जांच करने में गलतियां हुई हैं।
Advertisement
समीर वानखेड़े की जांच में थी गलतियां
प्रधान ने कहा कि “अगर वानखेड़े की जांच में कोई कमी नहीं होती तो यह मामला एसआईटी के पास जाता ही क्यों? कुछ गलतियां हुई हैं तभी यह केस एसआईटी ने टेकओवर किया। शुरूआती जांच में वानखेड़े के मामले को संभालने के तरीके में कई खामियां पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि एसआईटी भ्रष्टाचार के एंगल से भी जांच कर रहा है और जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
समीर वानखेड़े ने क्लीनचिट मामले में कही यह बात
वहीं, समीर वानखेड़े ने यह कहते हुए इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह “अब इस मामले से जुड़े नहीं हैं, मुझे माफ करें”। 5 नवंबर 2021 को एनसीबी ने मुंबई की क्षेत्रीय इकाई समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग केस मामले से हटा दिया था। शुक्रवार को दायर चार्जशीट में कहा गया है कि आर्यन के पास कोई नशीला पदार्थ नहीं पाया गया।
NCB की चार्जशीट से नदारद था आर्यन खान का नाम
एनसीबी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में 14 लोगों के नाम शामिल थे, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। आर्यन के अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के नाम सबूतों के अभाव में चार्जशीट में शामिल नहीं किए गए। एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नुपुर, मोहक और मुनमुन और अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) में कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था।
Advertisement