Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड: टैंकर की चपेट में आई SDM की कार, चालक ने गंवाई जान, एसडीएम हुई घायल

लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन को लक्सर रुड़की रोड पर कैंटर ने सामने से सीधी टक्कर मार दी।

04:39 PM Apr 26, 2022 IST | Desk Team

लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन को लक्सर रुड़की रोड पर कैंटर ने सामने से सीधी टक्कर मार दी।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन को लक्सर रुड़की रोड पर कैंटर ने सामने से सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चला रहे पीआरडी जवान की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एसडीएम को रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इसी महीने स्थानांतरित होकर आई संगीता कन्नौजिया का आवास अभी हरिद्वार में है। मंगलवार को वे सरकारी गाड़ी से नगला इमरती होते हुए लक्सर आ रही थी।
Advertisement
लंढौरा से आगे सोलानी नदी के पुल के पास सामने से आ रहे 26 टायर वाले बड़े कैंटर ने सीधे उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसडीएम की गाड़ी चला रहा पीआरडी जवान गोविंद (30) पुत्र किशनराम निवासी झबरेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठी एसडीएम को भी गंभीर चोटें लगी। उधर, दुर्घटना के बाद कैंटर चालक अपना वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने गाड़ी की बीच वाली खिड़की को उमेठकर सीधा किया और भीतर फंसी घायल एसडीएम को बाहर निकालकर इलाज के लिए रुड़की भेजा। 
एसडीएम फिलहाल गंभीर हालत में रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती हैं। इस बीच मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण व लक्सर एएसआई मनोज सिरोला भी पुलिसबल लेकर वहां पहुंच गए थे। लक्सर पुलिस ने चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसआई सिरोला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एसडीएम की सरकारी गाड़ी के अलावा दुर्घटना के जिम्मेदार कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना में एसडीएम का वाहन। (छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Next Article