कमलनाथ की टिप्पणी कांग्रेस की संस्कृति और विकृति का परिचय देती है : भाजपा
भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी की है जो दर्शाता है
05:04 PM Jan 09, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी की है जो दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं कर पायी है। भाजपा ने इस टिप्पणी के लिये कमलनाथ से माफी मांगने को कहा ।
Advertisement
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी विरासत की राजनीति तोड़कर प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए कांग्रेस उन्हें सहन नहीं कर पा रही है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि इसीलिए कभी ट्वीट करके और कभी बयानों के जरिये वे अपनी संस्कृति और विकृति का परिचय देते हैं ।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस में तो नेताओं के बेटे ही नेता होते हैं, भाजपा में ऐसा नहीं है। भाजपा में मेहनत, लगन और प्रतिभा के बदौलत लोग आगे बढ़ते हैं । नरेन्द्र मोदी अपने परिश्रम, मेहनत और लगन के कारण प्रधानमंत्री बने हैं ।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ एक गरीब परिवार में जन्में मोदी जी प्रधानमंत्री कैसे बन गए, यही उनका :कांग्रेस: दुःख है। ’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भद्दी टिप्पणी की है जो दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक पचा नहीं पायी है कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है ।
जावड़ेकर ने कहा कि आज कांग्रेस का इतिहास केवल इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सोनिया गांधी तक सीमित है। इसमें सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री नहीं आते, इनकी पूरी राजनीति विरासत की है ।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार में जन्मे और उनके पिता ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची ।
गौरतलब है कि खबरों के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक समारोह में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग (भाजपा) कांग्रेस को और सेवा दल को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे। मैं तो हमेशा कहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी एक नाम बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम तो छोड़िए, किसी का तो नाम बता दें ।

Join Channel