करौली हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- मुस्लिमों को संघ ने बनाया निशाना
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजस्थान के करौली में मुसलमानों को न केवल संघ ने निशाना बनाया है।
05:24 PM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के करौली में हुई हिंसा का मसला अभी तक सुलझा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत विपक्ष के कई नेता गहलोत सरकार पर हमला कर रहे है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजस्थान के करौली में मुसलमानों को न केवल संघ ने निशाना बनाया है, बल्कि उनपर गहलोत सरकार की पुलिस और प्रशासन भी अत्याचार कर रही है।
Advertisement
ओवैसी ने ट्वीट कर साधा गहलोत सरकार पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि राजस्थान सरकार के मंत्री ने कहा कि करौली में कुल 80 दुकानें जली थी जिनमें से 73 दुकानें मुस्लिमों की थीं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुताबिक करौली में सिर्फ हिंदुओं को नुकसान पहुंचाया गया।
2 अप्रैल को हुई थी हिंसा, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे
गौरतलब है कि करौली में दो अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली पर एक मुस्लिम बहुल इलाके में पथराव किया गया था, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद, सिंह के अनुसार, ‘‘हिंसा में 80 दुकानों को आग के हवाले किया गया था जिनमें से 73 मुस्लिम समुदाय की थीं, लेकिन यह दर्शाया जा रहा है कि जली हुई दुकानों में ज्यादातर दुकानें हिंदुओं की थीं।’’
Advertisement