कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे, आर्मी ने शुरु किया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना का एक जवान लापता हो गया है। कुलगाम जिले के अचथल इलाके का निवासी जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गया।
11:59 AM Jul 30, 2023 IST | Jyoti kumari
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना का एक जवान लापता हो गया है। कुलगाम जिले के अचथल इलाके का निवासी जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गया। लद्दाख क्षेत्र में तैनात वानी छुट्टी पर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार कल शाम को पारनहॉल में मिली। सुरक्षा बलों ने लापता सैनिक का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Advertisement
जवान की मां का रोकर बुरा हाल
जवान की कार में खून के निशान मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी हत्या की आंशका भी जताई जा रही है। आपको बता दें कि लापता सैनिक की रोती बिलखती मां ने अपने बेटे को रिहा करने के लिए आतंकियों से अपील करते हुए कहा है कि अगर उसने कोई गलती की है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरे बेटे को रिहा कर दो। वह नौकरी भी छोड़ देगा, बस उसे माफ कर दो और घर वापस भेज दो।
Advertisement
Advertisement