Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कश्मीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और इमरान खान को मिलकर करनी चाहिए पहल - फारुख अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा है कि इस पर श्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलकर पहल करनी चाहिए।

01:40 PM Jul 23, 2019 IST | Ujjwal Jain

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा है कि इस पर श्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलकर पहल करनी चाहिए।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा है कि इस पर श्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलकर पहल करनी चाहिए। 
Advertisement
श्री अब्दुल्ला ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री मोदी की कही बातों को वह सही ठहराते हुए खैर मकदम करते है। उन्होंने कश्मीर मसले पर श्री मोदी और श्री खान से पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर यदि मसले पर पहल करते है तो इसका स्वागत है क्योंकि वहां फैल रही नफरत वतन के लिए खतरा है। जहां तक हमलों की बात है दुनिया में बंदूकें कहां नहीं चल रही। लेकिन हमें अमन के प्रयास करने चाहिए। 
राज्यपाल सतपाल मलिक के एक विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक का काम नफरत फैलाना नहीं है बल्कि तालमेल बनाकर प्रदेश में अमन कायम करना है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ऐतियाहात से बात करनी चाहिए ताकि विवाद न बढ़। 
अमरनाथ यात्रा पर भी कश्मीर के पुलिस निदेशक के बयान पर अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा अमन से चल रही है, करीब दो लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर चुके है और यात्रा अभी भी जारी है और इस यात्रा में कश्मीरी मुसलमान ही यात्रियों की सामान उठाने से लेकर अन्य बातों में मदद कर रहा है। कश्मीरी मुसलमान ने कभी भी फिरका परस्ती का हाथ नहीं उठाया। वह अमन पसंद मुसलमान है। उसे अपने रोजगार और परिवार की भी चिंता है। 
उन्होंने प्रदेश में राजनीतिक दलों को दबाने के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के तीन हिस्से करने वालो के साथ वह नहीं है और यह उन्हें मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि वह ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिरी लगाने आए है और जम्मू कश्मीर सहित पूरे मुल्क में अमन चैन खुशहाली की दुआ करते है। 
इससे पहले अब्दुल्ला ने दरगाह में जियारत की। उन्होंने पवित्र मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की। अब्दुल्ला के खादिम फखरे मोईनी ने उन्हें जियारत कराई तथा दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया।
Advertisement
Next Article