क्या नीतीश कुमार जी अप्रत्यक्ष रूप से अपने नेताओं से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगवाना चाहते हैं?: नित्यानंद राय
जेडीयू-आरजेडी से बिहार की बदहाली संभल नहीं रही और इनके नेता पाकिस्तान की स्थिति को भारत से बेहतर बता रहे हैं! यह बयान देश का सरेआम अपमान है
07:30 PM Aug 21, 2023 IST | Desk Team
जेडीयू-आरजेडी से बिहार की बदहाली संभल नहीं रही और इनके नेता पाकिस्तान की स्थिति को भारत से बेहतर बता रहे हैं! यह बयान देश का सरेआम अपमान है। कोई भारत को नीचा दिखाने की सोच वाला दल ही ऐसा देश विरोधी बयान दे सकता है। नीतिश कुमार जी को बताना चाहिए कि अप्रत्यक्ष रूप से वो अपने नेताओं से पाकिस्तान के जिंदाबाद का नारा लगवाना चाहते हैं? कभी कांग्रेस नेता तो कभी आरजेडी नेता तो कभी जेडीयू नेताओं का पाकिस्तान प्रेम उमड़ता है। महागठबंधन नेताओं को बताना चाहिए कि उनके पाकिस्तान और चीन प्रेम की वजह क्या है? एकबार जेडीयू नेताओं को पाकिस्तान घूमकर आना चाहिए. पाकिस्तान के लोग तक भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख को देखकर मोदी-मोदी कर रहे हैं, और जेडीयू को पाकिस्तान अच्छा लग रहा है। जेडीयू नेता पहले पाकिस्तान घूमकर देखें फिर कुछ बोलें।
Advertisement
Advertisement