For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 'अमृत कलश यात्रा' का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत नई दिल्ली में ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।

10:46 AM Sep 01, 2023 IST | Desk Team

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत नई दिल्ली में ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत  अमृत कलश यात्रा  का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत नई दिल्ली में ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। वह आज दोपहर 2 बजे रंग भवन  में इसका शुभारंभ करेंगे। इस अभियान की घोषणा पीएम मोदी ने “देश और उसके बहादुर दिलों की उपलब्धियों” का जश्न मनाने के लिए की थी।
Advertisement
जानिए क्या है ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 
2 अगस्त को मन की बात में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने बताया, हमारे शहीद बहादुर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे। इस अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी। ‘देश भर में भी आयोजित किया जाएगा।’
‘अमृत कलश यात्रा’ से जुड़ी जानें खास बात
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी, यह यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी,” ‘7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनाया जाएगा। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक भी बनेगी।’ बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के ढेंकनाल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×