For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घरेलू उड़ान के लिए 3 घंटे और इंटरनेशनल के लिए 4 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, BCAS ने जारी की एडवाइजरी

एयरपोर्ट के आस-पास आने वाली सभी गाड़ियों की व्यवस्थित तरीके से जांच होगी। चाहे वह पार्किंग में हो, टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों।

06:00 AM Aug 08, 2019 IST | Desk Team

एयरपोर्ट के आस-पास आने वाली सभी गाड़ियों की व्यवस्थित तरीके से जांच होगी। चाहे वह पार्किंग में हो, टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों।

घरेलू उड़ान के लिए 3 घंटे और इंटरनेशनल के लिए 4 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट  bcas ने जारी की एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। सभी एयरपोर्ट को सुरक्षा जांच बढ़ाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के और कड़े कदम उठाने को कहा गया है।
Advertisement
बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के कारण यात्रियों से सभी घरेलू उड़ानों के लिए एयरपोर्ट पर न्यूनतम 3 घंटे पहले और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4 घंटे पहले पहुंचने का अनुरोध किया जाता है। इसके अलावा, 10 अगस्त से 20 अगस्त 2019 तक प्रभाव क्षेत्र में मिलने वालों और बधाई देने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी।
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

एयरपोर्ट के आस-पास आने वाली सभी गाड़ियों की व्यवस्थित तरीके से जांच होगी। चाहे वह पार्किंग में हो, टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों। इसी तरह सभी यात्रियों की एयरपोर्ट में घुसने से लेकर विमान में चढ़ने तक गहन जांच होगी।  30 अगस्त तक एयरपोर्ट पर ब्यूरो ने विजिटर्स की एंट्री बंद कर दी है।
ब्यूरो ने सभी राज्यों के डीजीपी, डीजी सीआईएसफ को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का संचालन करने वाली कंपनी डायल, मुंबई एयरपोर्ट, नागपुर एयरपोर्ट, मोहाली एयरपोर्ट, कोचिन एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस स्पाइसजेट गो एयर, एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी की गई है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×