For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जकरबर्ग के Threads से डरकर Elon Musk ने लिया यू-टर्न! वापस लिया Twitter से जुड़ा ये बड़ा फैसला

मार्क जकरबर्ग ने ट्विटर को चुनौती देने के लिए सोशल मीडिया पर अपना एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ‘थ्रेड्स’ को लॉन्च कर दिया है। वहीं थ्रेड्स के मार्किट में आते ही ट्विटर ने ट्वीट्स तक पहुंचने के लिए लॉगिन ऑप्शन को चुपचाप हटा दिया है।

11:30 AM Jul 06, 2023 IST | Uday sodhi

मार्क जकरबर्ग ने ट्विटर को चुनौती देने के लिए सोशल मीडिया पर अपना एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ‘थ्रेड्स’ को लॉन्च कर दिया है। वहीं थ्रेड्स के मार्किट में आते ही ट्विटर ने ट्वीट्स तक पहुंचने के लिए लॉगिन ऑप्शन को चुपचाप हटा दिया है।

जकरबर्ग के threads से डरकर elon musk ने लिया यू टर्न  वापस लिया twitter से जुड़ा ये बड़ा फैसला
मार्क जकरबर्ग ने ट्विटर को चुनौती देने के लिए सोशल मीडिया पर अपना एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ‘थ्रेड्स’ को लॉन्च कर दिया है।  वहीं थ्रेड्स के मार्किट में आते ही ट्विटर ने ट्वीट्स तक पहुंचने के लिए लॉगिन ऑप्शन को चुपचाप हटा दिया है। आपको बता दे इस फीचर के हटने से लोग परेशानी होने लगी थी लोग ट्विटर पर जाना छोड़ने लगे थे।
Advertisement
ब्राउज़िंग एक्सेस को प्रतिबंधित कर दिया था
ट्विटर अब उपयोगकर्ताओं को अकाउंट में लॉग इन किए बिना ट्वीट ब्राउज़ करने की अनुमति दे रहा है। कुछ दिन पहले, ट्विटर ने बिना अकाउंट वाले उपयोगकर्ताओं के लिए ब्राउज़िंग एक्सेस को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन अब उसने उन बदलावों को वापस ले लिया है। टेकक्रंच के अनुसार, ट्वीट पूर्वावलोकन अब स्लैक और व्हाट्सएप में उपलब्ध हैं।
इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया थ्रेड्स 
Advertisement
वहीं, थ्रेड्स अब 100 देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया। मेटा ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट साझा करने और सार्वजनिक चर्चा में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है।
सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके लॉग इन करते हैं और 500 कैरेक्‍टर तक लंबे पोस्‍ट लिख सकते हैं। इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं। कंपनी इससे एक्टिविटीपब प्रोटोकॉल को जोड़ने की योजना बना रही है जो ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है।
Advertisement
Author Image

Uday sodhi

View all posts

Advertisement
×