जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल राज्यसभा में हुआ पास, समर्थन में पड़े में 125 वोट
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को वोटिंग के जरिये पास कर दिया गया है। मोदी सरकार के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
01:35 PM Aug 05, 2019 IST | Ujjwal Jain
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को वोटिंग के जरिये पास कर दिया गया है। मोदी सरकार के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अब कल इस बिल पर लोकसभा चर्चा की जाएगी।
Advertisement
आपको बता दें बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। इस बिल में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं।
Advertisement
पहले राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी संकल्प को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गयी थी पर तकनीकी खामी के चलते पर्चियों के जरिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी की गयी। विपक्षी दलों की ओर से इस पर वोटिंग की मांग की गई थी जिसके बाद पर्चियों से वोटिंग करवाई गयी।
Advertisement