जम्मू कश्मीर : शोपियां में अजित डोभाल आम लोगों के साथ खाना खाते आए नजर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के खत्म होने के बाद घाटी में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया।
01:30 PM Aug 07, 2019 IST | Desk Team
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के खत्म होने के बाद घाटी में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया। इस दौरान अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने शोपियां के आम लोगों के साथ बातचीत की और उनके साथ खाने का लुत्फ उठाया।
Advertisement

Advertisement
उनके साथ डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान डोभाल ने आम लोगों से बातचीत भी की। उनसे जमीनी हकीकत समझने की कोशिश की क्या वाकई राज्य से धारा 370 और 35ए का प्रावधान हटाए जाने उनमें नाराजगी है।
पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सामने आई तस्वीर तो साफ बयां कर रही है कि आम लोग इससे काफी खुश हैं। बस चंद राजनेता अपने निजी हितों की रक्षा के लिए संसद और मीडिया में झूठे बयान दे रहे हैं।
Advertisement