तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पर कुमार विश्वास का तंज, पोनमुडी ने हिंदी भाषियों पर दिया था विवादित बयान
भारत में अभिनेताओं के बीच से शुरू होकर यह भाषा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस मामले में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने अनजाने में कही थी यह बात।
03:15 PM May 15, 2022 IST | Desk Team
भारत में अभिनेताओं के बीच से शुरू होकर यह भाषा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस मामले में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने शुक्रवार को अनजाने में यह कहते हुए बवाल मचा दिया कि हिंदी भाषी लोग दक्षिणी राज्य में पानी पुरी बेच रहे हैं। पोनमुडी ने कहा था कि भाषा के रूप में अंग्रेजी हिंदी से कहीं ज्यादा अहमियत रखती है। यही नहीं, जो लोग हिंदी बोलते हैं, वे छोटे-मोटे काम करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं।
Advertisement
शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने दिया विवादित बयान
यह दावा करते हुए कि हिंदी बोलने वाले यहां छोटे-मोटे काम करते हैं, भरथियार विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में मंत्री पोनमुडी ने कहा, “अगर यह तर्क सही था कि हिंदी सीखने से रोजगार के अधिक अवसर खुल सकते हैं तो हिंदी बोलने वाले यहां ‘पानी पूरी’ क्यों बेच रहे हैं?” वहीं “एक देश, एक भाषा” की वकालत करते हुए, शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि हिंदी पूरे भारत में बोली जाती है और इसकी स्वीकार्यता है, और कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा होनी चाहिए।
कुमार विश्वास ने साधा पोनमुडी पर निशाना
मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हमारी तमिल मौसी के प्रिय पुत्र भाई के पोनमुडी जी। हम हिन्दी मां के बेटे-बेटियां तो हर हाल में गौरवन्वित हैं कि भारतीय भाषाओं के यशस्वी परिवार में जन्म मिला। हम सब तो दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोलगप्पे बेचकर भी खुश हैं और इसी मां हिन्दी की कृपा से हिन्दी की ही कविता सुनाने चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए चार्टर में गोलगप्पे खाकर भी तृप्त हैं। जबान ठीक रखोगे तो स्वाद भी ठीक रहेगा। लव यू जय हिन्द।”
Advertisement