For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताश के पत्तों की तरह ढह गई दिल्ली

NULL

11:06 AM Feb 23, 2018 IST | News Desk

NULL

ताश के पत्तों की तरह ढह गई दिल्ली

नई दिल्ली : दिल्ली का कागज पर मजबूत बल्लेबाजी क्रम आंध्र प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिससे मेजबान टीम विजय हजारे ट्रॉफी में 6 विकेट की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। तेज गेंदबाज शिव कुमार ने 29 रन देकर चार जबकि बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। आंध्र प्रदेश ने इसके जवाब में रिकी भुई (32) और अश्विन हेब्बार (38) की पारियों की बदौलत 28.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आंध्र प्रदेश ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विकेट अच्छा था लेकिन दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी नहीं की। उन्मुक्त चंद (01) शिव कुमार की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए जबकि गौतम गंभीर (08) ने बी सुमंत को आसान कैच थमाया। युवा बल्लेबाज हितेन दलाल (11) इसके बाद शिव कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन हो गया। नितीश राणा (02) बंडारू अयप्पा की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए।

ऋषभ पंत (38) और ध्रुव शोरी (21) ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े लेकिन इसके बाद खराब शाट चयन के कारण टीम ने 35 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए। भार्गव की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में शोरी स्टंप हुए जिसके बाद पंत ने शिवा की शार्ट पिच गेंद पर खराब पुल शाट खेलकर मिडविकेट बाउंड्री पर भार्गव को कैच दे बैठे जिसके बाद टीम की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×