For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेलंगाना : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में नक्सल कमांडर ढेर

तेलंगाना में भद्राद्री-कोठागुडेम के जंगलों में पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में एक सशस्त्र भूमिगत नक्सल समूह का ‘‘कमांडर’’ मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

04:34 PM Jul 31, 2019 IST | Shera Rajput

तेलंगाना में भद्राद्री-कोठागुडेम के जंगलों में पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में एक सशस्त्र भूमिगत नक्सल समूह का ‘‘कमांडर’’ मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तेलंगाना    सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी   मुठभेड़ में नक्सल कमांडर ढेर
तेलंगाना में भद्राद्री-कोठागुडेम के जंगलों में पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में एक सशस्त्र भूमिगत नक्सल समूह का ‘‘कमांडर’’ मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान लिंगाना (40) के रूप में की गई है। वह भाकपा (माले) न्यू डेमोक्रेसी का राज्य सचिव और ‘‘लिंगाना दलम का कमांडर’’ था। इस संगठन की स्थापना उसने खुद की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इस जिला के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार सुबह लगभग छह बजे उस समय शुरू हुई जब पुलिस की एक टीम जिले में गुंडाला मंडल के रोल्लागड्डा वन इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस गश्तीदल ने विद्रोहियों के समूह द्वारा की गई गोलीबारी का जवाब दिया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चलीं। थोड़ी देर गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुये और पुलिस को वहां से शव बरामद हुआ।
उन्होंने कहा कि उसके कथित समर्थक इस घटना से नाराज हो गये और उन्होंने पुलिस बल पर डंडो और पत्थरों से हमला कर दिया। यह तब हुआ जब उसके शव को वहां से ले जाया जा रहा था। इससे इलाके में हल्का तनाव फैल गया। हालांकि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
इस बीच भाकपा (माले) न्यू डेमोक्रेसी के सदस्यों ने पड़ोसी जिले खम्मम में लाल और काले झंडो को लेकर रैली निकाली। इस बीच पुलिस ने जिले में भाकपा माओवादी के एक सामान पहुंचाने वाले व्यक्ति एम नागराजू (42) को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×