For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

त्रिकोणीय सीरीज में शाकिब बंगलादेश के कप्तान

NULL

07:34 PM Feb 26, 2018 IST | News Desk

NULL

त्रिकोणीय सीरीज में शाकिब बंगलादेश के कप्तान

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने छह मार्च से भारत और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए आलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। शाकिब के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श टूर्नामेंट में टीम के प्रमुख कोच होंगे।

शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ गत माह हुई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में ऊंगली में चोट लग गई थी। उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था। लेकिन चोट के कारण वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बंगलादेश ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज के लिए टीम में पांच बदलाव किए हैं। चयनकर्ताओं ने शाकिब के अलावा तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, नुरुल इस्लाम और मेहदी हसन को भी टीम में शामिल किया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×