Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका का टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला 

NULL

11:16 PM Feb 21, 2018 IST | News Desk

NULL

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह पेट में तकलीफ के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।

उधर पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है। अगर वह दूसरा मैच भी जीत जाती है, तो वह इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। कोहली की टीम अच्छे फॉर्म में है। पिछले मैच में सबसे अधिक 72 रन बनाने वाले शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। इसके अलावा, कप्तान कोहली और मनीष पांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

इससे पहले सेंचुरियन में हुई बारिश ने मैच होने की संभावनाओं पर सवालिया निशान लगा दिए थे। लेकिन समय रहते बारिश रुक गई। इसी मैदान पर महिलाओं का मैच भी खेला जा रहा था। लेकिन जब अफ्रीका की महिला टीम की बल्लेबाजी चल रही थी, उसी समय 16वें ओवर में बारिश आ गई। एक बार बारिश रुकी, भी लेकिन जैसे ही मैच शुरू होने को हुआ एक बार फिर से बारिश आ गई। लगातार बारिश से ये मैच तो रद्द हो गया।

टीमें (सम्भावित),  भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, किस्टियन जोंकर, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, एरॉन फांगिसो, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article