Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देश के लिए खतरनाक साबित होगी Agneepath Scheme? CM बघेल बोले- यह योजना महज एक छलावा!

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निपथ योजना के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे देश एवं युवाओं के साथ छलावा करार दिया हैं।

05:10 PM Jun 17, 2022 IST | Desk Team

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निपथ योजना के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे देश एवं युवाओं के साथ छलावा करार दिया हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निपथ योजना के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे देश एवं युवाओं के साथ छलावा करार दिया हैं। बघेल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि 2 वर्ष तक सेना में भर्ती को रोककर अग्निपथ योजना का नया शिगूफा मोदी सरकार ने छोड़ दिया हैं। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष बाद इस योजना में चयनित होने वाले युवा क्या करेंगे। अग्निवीरों को पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता देने के बारे में किए जा रहे वादे के बारे में कहा कि क्या जितने युवा चार वर्ष में रिटायर्ड होंगे सभी की पुलिस में भर्ती संभव हैं? 
Advertisement
पुलिस और सेना के प्रक्षिशण में जमीन और आसमान का फर्क :बघेल 
बघेल ने कहा कि वैसे भी पुलिस एवं सेना के प्रशिक्षण में बहुत अन्तर हैं। पुलिस को कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करना होता है और उसके लिए तमाम तरीके से काम करना होता है जबकि सेना में या तो दोस्त होता है या फिर दुश्मन, इसकी ट्रेनिंग दी जाती है। पुलिस की तरह सेना का काम सामने वालों को समझाना नहीं होता है। बघेल ने पूछा कि सेना में पूर्णकालिक भर्ती करने में आखिर क्या दिक्कत हैं? यह देश को बताना चाहिए।
अग्निपथ योजना देश के लिए साबित होगी बेहद खतरनाक 
अग्निपथ योजना को देश के लिए काफी खतरनाक करार देते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत इतनी बड़ी संख्या में बन्दूक एवं आधुनिकतम हथियार चलाना सीखकर रिटायर्ड होकर युवा गिरोह बनाकर अपराधी भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समाज को आखिर किस दिशा में ले जाना चाहती हैं। नक्सलियों की ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर कौन उन्हे ट्रेनिंग दे रहा हैं। 
पेट्रोल-डीजल को लेकर CM बघेल ने कही यह बात 
बघेल ने कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड बच्चे अगर गुमराह हो गए तो गांव, शहर एवं प्रदेश की क्या स्थिति हो सकती है? पेट्रोल एवं डीजल की किल्लत के बारे पूछे जाने पर उन्होंने इसे बहुत दुर्भाज्ञपूर्ण करार देते हुए कहा कि इनकी आपूर्ति में कटौती उचित नही हैं। उन्होने कहा कि इससे जहां ट्रांसपोर्ट की गति पर गंभीर असर पड़ेगा वहीं डीजल की किल्लत से कृषि पर गंभीर असर पड़ेगा। खेती का काम शुरू हो गया हैं और ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण में डीजल का उपयोग होता हैं।
Advertisement
Next Article