Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नम्बर वन पर फोकस : रहाणे

NULL

02:25 PM Nov 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलकाता : भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आज कहा कि श्रीलंका के 9-0 से सफाये का वापसी सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और टीम का फोकस टेस्ट में नंबर एक के ताज पर कब्जा बरकरार रखने पर है। भारत ने श्रीलंका दौरे पर सभी प्रारूपों में सारे मैच जीते थे। अब भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में श्रीलंका की मेजबानी करेगी। रहाणे ने ईडन गार्डन पर अभ्यास सत्र से इतर कहा कि यह सीरीज पिछली सीरीज से बिल्कुल अलग है।

हम श्रीलंका को हलके में नहीं ले रहे हैं हालांकि हमारा वहां का दौरा बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अगर हमें टेस्ट में नंबर एक बने रहना है तो हर सीरीज महत्वपूर्ण है। हम हर सीरीज जीतना चाहते हैं। हमें वहां के हालात के बारे में जानकारी है। श्रीलंका दौरे के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे। रहाणे ने कहा कि हम सभी के लिये दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले हर मैच और हर सीरीज महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के बारे में वहां जाने से पहले सोचेंगे। फिलहाल ध्यान इस सीरीज पर है। दक्षिण अफ्रीका दौरा एकदम अलग होगा। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लिये भी यह बहुत महत्वपूर्ण सीरीज है और उनकी तैयारी अच्छी है। हम उन्हें हलके में नहीं लेना चाहते।

हमारा फोकस इस सीरीज और यहां होने वाले पहले मैच पर है। हम उनकी रणनीति के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर फोकस करेंगे। श्रीलंका में 12 से 14 अगस्त तक आखिरी टेस्ट के बाद से भारतीय टीम लगातार सीमित ओवरों के मैच खेल रही है जिसमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शामिल है। रहाणे ने कहा कि सभी को पता है कि कैसे खुद को अलग-अलग प्रारूप के अनुसार ढालना है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होगी। सारे खिलाड़ी पेशेवर हैं।

पहला टेस्ट लय हासिल करने के लिये अहम होगा। ओडिशा और बड़ौदा के खिलाफ पिछले दो रणजी मैचों में 49 और 45 रन पर आउट होने वाले रहाणे ने कहा कि वह उसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैने लगातार चार अर्धशतक बनाये हैं। रणजी ट्राफी में 49 और 45 रन पर आउट हो गया लेकिन मेरे लिये ज्यादा से ज्यादा अभ्यास जरूरी था। टीम के लिये चार अर्धशतक भी काफी मायने रखते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article