नवनीत राणा के आवास पर पहुंची BMC की टीम... अवैध निर्माण को लेकर करेगी जांच, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है।
03:22 PM May 04, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की एक टीम निरीक्षण के लिए उनके खार स्थित आवास पर पहुंची। दरअसल बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार फ्लैट के बाहर नोटिस लगाया था। नोटिस के मुताबिक बीएमसी जांच करेगी कि राणा दंपत्ति के प्लाट पर अवैध निर्माण तो नहीं हुआ है। वहीं, राणा दंपत्ति के करीबी सूत्रों ने बीएमसी की इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया।
Advertisement
BMC राणा आवास पर करेगी अवैध निर्माण की जांच
उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति के हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोप में 153ए का मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने दोनों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।
सेशंस कोर्ट ने राणा दंपत्ति को दी जमानत
अब मुंबई की एक सत्र अदालत ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को बुधवार को शर्तों के साथ जमानत दे दी। बता दें कि राणा दंपत्ति को 50 हजार रूपए प्रति व्यक्ति का सिक्योरिटी बॉन्ड देना होगा, साथ ही कोर्ट ने उन्हें इस तरह के मामलों में दोबारा ना फंसने और सबूतों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करने और इस मामले पर किसी भी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करने की सख्त हिदायत दी है।
Advertisement