नुसरत भरूचा खुलेआम कॉन्डम का प्रचार कर हुई ट्रोल, तो एक्ट्रेस ने भी जनहित में जारी किए भद्दे कमेंट्स
नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी को लेकर लाइमलाइट में है। ये फिल्म प्रमोट करना एक्ट्रेस को भारी पड़ रहा है। हाल ही मे नुसरत ने फिल्म के 2 पोस्टर शेयर किए थे जिसके बाद उनके सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने भद्दे कमेंट्स की लाइन लगा दी और एक्ट्रेस की नाक मे दम कर दिया।


नुसरत ने दरअसल अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नुसरत कहती हैं, ‘मैंने अपने इंस्टाग्राम पर 2 पोस्टर डाले जिसमें मैं एक वुमनिया कॉन्डम इस्तेमाल करने का खुल्लेआम प्रचार करती हूं, लेकिन लोगों ने अलग ही मायने बना लिए। वैसे हम आम तौर पर बेस्ट कमेंट्स शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ तो कुछ अलग ही हो रहा है तो मैंने सोचा कि मैं मेरे वर्स्ट कमेंट्स ही जनहित में जारी करती हूं।’
इसके बाद वो तमाम घटिया कमेंट्स देखने को मिले जो एक्ट्रेस के लिए किए जा रहे है। ये बेहद शर्मनाक है। वीडियो के आखिर मे एक्ट्रेस ने कहा, ‘बस यही सोच तो बदलनी है, यही तो मैं कह रही हूं। कोई बात नहीं आप ऊंगली उठाओ, मैं अपनी आवाज उठाती हूं।’
