Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच वनडे खेलेगा भारत

भारत अगले साल पांच वनडे और तीन टी20 मैचों के न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे की शुरुआत नेपियर में 23 जनवरी को एकदिवसीय मैच के साथ करेगा।

12:54 PM Aug 01, 2018 IST | Desk Team

भारत अगले साल पांच वनडे और तीन टी20 मैचों के न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे की शुरुआत नेपियर में 23 जनवरी को एकदिवसीय मैच के साथ करेगा।

वेलिंगटन : भारत अगले साल पांच वनडे और तीन टी20 मैचों के न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे की शुरुआत नेपियर में 23 जनवरी को एकदिवसीय मैच के साथ करेगा। सीरीज के अगले दो मैच माउंट मोनगानुई में 26 और 28 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। सीरीज का अंतिम मैच तीन फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में छह फरवरी को होगी जबकि सीरीज के अगले दो मैच आकलैंड और हैमिल्टन में क्रमश: आठ और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।

तो इस प्रकार भारत बन सकता है वनडे रैंकिंग में नंबर वन

भारतीय महिला टीम भी फरवरी की शुरुआत में तीन टी20 मैच खेलेगी जो उसी दिन खेले जाएंगे जिस दिन पुरुष टीम के मैच होंगे। टी20 मैचों से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन आईसीसी महिला चैंपियनशिप वनडे मैचों में भिड़ेंगी। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के जरिये न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 महिला विश्व कप के लिए सात टीमें (मेजबान को छोड़कर) क्वालीफाई करेंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article