Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब के बाद अश्विन को इंडिया ए की भी कप्तानी

NULL

08:12 PM Feb 28, 2018 IST | News Desk

NULL

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सितारा फिर से चमक गया है। उन्हें हाल में आईपीएल टीम पंजाब का कप्तान बनाया गया था और अब बीसीसीआई ने अश्विन को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चार से आठ मार्च तक होने वाली डी बी देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए का कप्तान भी बना दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए और इंडिया बी टीमों की घोषणा की है। ये दोनों टीमें विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली कर्नाटक की टीम के साथ मुकाबला करेंगी। कर्नाटक ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में सौराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीता था।

अश्विन जहां ए टीम के कप्तान बने हैं वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया बी टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया ए टीम ने अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान पृथ्वी शा और पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं। इंडिया ए में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को भी जगह मिली है। इंडिया बी टीम में सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा को रखा गया है जिन्होंने विजय हजारे ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम में भुला दिए गए आफ स्पिनर जयंत यादव भी शामिल हैं जो भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टीम में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी स्थान दिया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है- इंडिया ए- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शा, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभम गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, अमनदीप खरे और रोहित रायुडू। इंडिया बी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), रूतुराज गायकवाड, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव और रजत पाटीदार।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article