Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटना में जल्द खुलेगा टीसीएस का केंद्र : रविशंकर प्रसाद

अपना बड़ा केंद्र खोलने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बिहार में निवेश करने से राज्य में आईटी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

07:33 AM Jun 23, 2019 IST | Ujjwal Jain

अपना बड़ा केंद्र खोलने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बिहार में निवेश करने से राज्य में आईटी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बिहार की राजधानी पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यह घोषणा की। आईटी मंत्री प्रसाद ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से नई दिल्ली में मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। 
Advertisement
उन्होंने ट्वीट में लिखा , ‘टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आज मुझसे मुलाकात की। हमने भारत के डिजिटल भविष्य पर एक सार्थक और समृद्ध बातचीत की। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है टीसीएस जल्द पटना में अपना बड़ा केंद्र खोलने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बिहार में निवेश करने से राज्य में आईटी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।’ 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह कदम दूसरी आईटी कंपनियों को राज्य में अपना केंद्र स्थापित करने के लिए आकर्षित करेगा। प्रसाद के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक , केंद्रीय मंत्री और चंद्रशेखरन के बीच भारत के डिजिटल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
Advertisement
Next Article