Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पस्त विराट और रोहित के बीच होगी श्रेष्ठता की लड़ाई

NULL

07:34 PM Apr 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में संघर्ष लगातार जारी है और मंगलवार को विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर जीतकर आत्मविश्वास बहाली का प्रयास करेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई 11वें संस्करण में खराब दौर से गुजर रही है और उसने अपने सात मैचों में पांच हारे हैं और दो जीते हैं। वह अभी तालिका में छठे नंबर पर है जबकि बेंगलुरू की भी यही स्थिति है और उसने भी सात मैचों में पांच हारे हैं और वह तालिका में सातवें नंबर पर खिसक चुकी है। दुनियाभर में चर्चित स्टार बल्लेबात्र विराट के लिये हमेशा से आईपीएल एक अबूझ पहेली रहा है और इस बार भी उनका वही हाल है। टीम ने अपना पिछला मैच भी घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से छह विकेट से गंवाया था जिसने उसके घर में वापसी की उम्मीदों को झटका दे दिया है। हालांकि मुंबई ने हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके नये घरेलू मैदान पुणे में आठ विकेट से हराया और खोया आत्मविश्वास लौटाने की कोशिश की। दो बार की चैंपियन टीम की कोशिश रहेगी कि वह मंगलवार को बेंगलुरू पर बने मनोवैज्ञानिक दबाव का फायदा उठाते हुये अपनी विजयी लय को बरकरार रखे ताकि उसकी स्थिति बेहतर हो सके। दोनों ही टीमों के लगातार हारने से उनका नॉकआउट में पहुंचना भी इस बार मुश्किल लग रहा है ऐसे में अब उन्हें अपने शेष मैचों में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

बेंगलुरू के पास विराट, कि्वंटन डी काक, ब्रैंडन मैकुलम जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ हैं लेकिन चेन्नई और फिर कोलकाता के हाथों अपने ही घर में मिली एक के बाद एक हार ने उसके हौंसले को तोड़ दिया है। हालांकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिये उसे अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा। दोनों ही टीमों का अब तक टूर्नामेंट में एक जैसा प्रदर्शन रहा है। लेकिन फिर भी मुंबई को विराट की बेंगलुरू के खिलाफ जीत का दावेदार कहा जा सकता है जिसने इस टीम के खिलाफ वानखेड़ स्टेडियम में अपने पिछले मुकाबले को 46 रन से जीता था। इस मैच में कप्तान रोहित ने 94 और एविन लेविस ने 65 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

मुंबई के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कई बड़ सितारे हैं लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता का भारी अभाव है। बल्लेबात्रों में सूर्य कुमार यादव टीम के शीर्ष स्कोरर हैं जिन्होंने सात मैचों में 39.14 के औसत से सर्वाधिक 274 रन बनाये हैं। इसके बाद कप्तान रोहित (196 रन) दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि पांच मैचों में उन्होंने 20 से अधिक रन नहीं बनाये हैं। वहीं कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने काफी निराश किया है जिन्होंने छह मैचों में 63 रन का ही योगदान दिया है। पिछले मैच में उनकी जगह अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को उतारा था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन बेंगलुरू के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने छह मैचों में 61 रन ही बनाये हैं। इसके अलावा गेंदबाजों में मयंक मार्कंडेय(10 विकेट) सबसे आगे हैं लेकिन उसके बाकी खिलाड़ उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं। मुंबई के गेंदबाजों को बेंगलुरू के बल्लेबात्रों को नियंत्रित करने के लिये जोर लगाना होगा जिसके स्टार एबी डीविलियर्स पिछले मैच में बुखार के कारण नहीं खेल सके थे। आरसीबी को उम्मीद होगी कि एबी वापसी कर लें। एबी अच्छी फार्म में हैं और पिछले छह मैचों में 280 रनों के साथ दूसरे अहम स्कोरर हैं जबकि विराट हमेशा की तरह शीर्ष स्कोरर हैं जिन्होंने 317 रन बनाये हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article