For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुणे प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर स्कूलों एवं कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का दिया आदेश

पुणे में रविवार को भारी बारिश के साथ ही जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। प्रशासन ने यह आशंका भी जताई है कि स्थिति नाजुक हो सकती है।

01:56 PM Aug 04, 2019 IST | Shera Rajput

पुणे में रविवार को भारी बारिश के साथ ही जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। प्रशासन ने यह आशंका भी जताई है कि स्थिति नाजुक हो सकती है।

पुणे प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर स्कूलों एवं कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का दिया आदेश
पुणे में रविवार को भारी बारिश के साथ ही जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। प्रशासन ने यह आशंका भी जताई है कि स्थिति नाजुक हो सकती है। इसके मद्देनजर स्कूलों एवं कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है।
Advertisement
शहर को जलापूर्ति करने वाले बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के चलते रविवार को मुठा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद जिले में निचले इलाकों को सतर्क कर दिया गया है।
Advertisement
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा है कि बारिश को लेकर यहां और पिंपरी छिंदवाड़ में सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद मुला, मुठा, पावना, भीमा और नीरा नदियां उफान पर हैं।
राम ने कहा, ‘‘हमने नागरिकों को एक परामर्श जारी कर अपने घरों से तब तक नहीं निकलने को कहा है, जबतक कि बहुत जरूरी ना हो क्योंकि स्थिति नाजुक हो सकती है।’’
उन्होंने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके से अब तक 2000 से 2500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने बताया कि कामशेट इलाके में एक मकान में फंसे एक परिवार के सात लोगों को बल की एक टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस मकान में पानी भर गया था।
खडकवासला बांध से और ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद बालेवाडी, बानेर, औंध, यरवदा, सिंघाद रोड और बोपोडी के निचले इलाके में जल जमाव हो गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
सिंचाई विभाग के मुताबिक, चार बांधों- खडकवासला, पनसेट, वर्सागांव और तेमघर के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है । सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी चारों बांध अधिकतम भंडारण क्षमता से भरे हुए हैं। इसके कारण मुठा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।’
उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में ग्यारह बजे के बाद खडकवासला बांध से करीब 35,574 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण तीन बजे 41,756 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई और इलाकों के प्रभावित होने की आशंका है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×