पूर्व राष्ट्रपति कोविंद संविधान पर पीएम मोदी के भाषणों के संकलन का विमोचन करेंगे
01:51 AM Dec 06, 2023 IST | Sagar Kapoor
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 दिसंबर को संविधान पर केंद्रित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों के संकलन का विमोचन करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस संकलन को ‘नये भारत का सामवेद’ के नाम से प्रकाशित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के ‘समवेत’ सभागार में होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा जारी बयान के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति कोविंद सात दिसंबर को इस संकलन का विमोचन करेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय के अधीन काम करता है।
Advertisement
Advertisement