बल्ला कांड से जुड़े विधायक ने महिला पुलिस अफसर के स्थानांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला
सरकारी अफसर को क्रिकेट बल्ले से सरेआम पीटने के बहुचर्चित मामले में आरोपों का सामना कर रहे स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यातायात पुलिस की एक महिलाकर्मी के तबादले को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोला ।
04:21 PM Jul 31, 2019 IST | Shera Rajput
सरकारी अफसर को क्रिकेट बल्ले से सरेआम पीटने के बहुचर्चित मामले में आरोपों का सामना कर रहे स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यातायात पुलिस की एक महिलाकर्मी के तबादले को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोला ।
Advertisement
विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस की सूबेदार सोनू बाजपेयी का तबादला इंदौर से छतरपुर महज इसलिये कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के भतीजे को यहां चारपहिया गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करते देख रोकने की ‘जुर्रत’ की थी।
Advertisement
भाजपा के 34 वर्षीय विधायक ने कहा, ‘बाजपेयी ने लोक निर्माण मंत्री के भतीजे अभय वर्मा को उस वक्त रोका, जब वह यातायात नियमों के खिलाफ फोन पर बात करते हुए चारपहिया गाड़ी चला रहे थे। इस मामले में अपने फर्ज को ईमानदारी से अंजाम देने पर यातायात पुलिस की महिला अधिकारी का आखिरकार तबादला कर दिया गया है।’
उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर ‘तबादला उद्योग’ चलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बाजपेयी के स्थानांतरण से ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बेहद हतोत्साहित होंगे। लिहाजा हमने सूबे के राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि महिला पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण आदेश पर तत्काल रोक लगायी जाये।’
उधर, राज्य के लोक निर्माण मंत्री के भतीजे अभय वर्मा ने भाजपा विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला पुलिस अफसर के तबादले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
राजीव गांधी चौराहे पर अभय वर्मा की चारपहिया गाड़ी 14 अप्रैल को रोके जाने के बाद यातायात पुलिस की सूबेदार के साथ उनकी तीखी बहस को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे।
Advertisement