For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार के छात्र ने की कोटा में सुसाइड, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

कोटा में आए दिन सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब एक नया मामला सामने आया है। बता दें बिहार के गया जिले के एक 18 वर्षीय छात्र ने कोटा में किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़ित छात्र आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था।पुलिस ने यह जानकारी दी।

11:28 AM Aug 17, 2023 IST | NAMITA DIXIT

कोटा में आए दिन सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब एक नया मामला सामने आया है। बता दें बिहार के गया जिले के एक 18 वर्षीय छात्र ने कोटा में किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़ित छात्र आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था।पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिहार के छात्र ने की कोटा में सुसाइड  iit jee की कर रहा था तैयारी
Suicide News: कोटा में आए दिन सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब एक नया मामला सामने आया है। बता दें बिहार के गया जिले के एक 18 वर्षीय छात्र ने कोटा में किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़ित छात्र आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था।पुलिस ने यह जानकारी दी। कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का यह इस माह चौथा मामला है। छात्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की जानकारी मंगलवार रात को मिली।
Advertisement
शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखा
आपको बता दें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखा है। छात्र के अभिभावकों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक की पहचान वाल्मीकि प्रसाद के तौर पर की गई है। वह एक कोचिंग संस्थान में पिछले अकादमिक सत्र से आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और महावीर नगर इलाके में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था।
तेजी से बढ़ रहे है सुसाइड के मामले 
Advertisement
दरअसल, कोटा में लगातार कोचिंग संस्थानों में सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे है। बता दें इस महीने की शुरुआत में पढ़ाई करने वाले आईआईटी-जेईई के दो तथा एनईईटी-यूजी के एक उम्मीदवार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक ऐसे मामलों की संख्या 20 हो गई है। पिछले वर्ष यहां आत्महत्या के 15 मामले सामने आए थे।
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×