For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए TMC-कांग्रेस मिला सकती है हाथ

राहुल गांधी और सीएम बनर्जी के बीच औपचारिक बातचीत तब हुई जब टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसी मुद्दे पर पहले बात की थी।

06:32 AM Aug 13, 2019 IST | Desk Team

राहुल गांधी और सीएम बनर्जी के बीच औपचारिक बातचीत तब हुई जब टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसी मुद्दे पर पहले बात की थी।

बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए tmc कांग्रेस मिला सकती है हाथ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) साथ में गठबंधन कर सकती है। बीजेपी को रोकने के लिए दोनों पार्टियां अपना पूरा ज़ोर लगा रही है। टीएमसी और कांग्रेस ने अनौपचारिक बातचीत करनी शुरू कर दी है। 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए टीएमसी ये फैसला ले सकती है।
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस ने बातचीत शुरू कर दी है। दरअसल, पिछले हफ्ते बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीएमसी के लोकसभा चीफ व्हिप कल्याण बनर्जी से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की थी।
Advertisement
इस मामले को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही अंतिम फैसला लेंगी। राहुल गांधी और सीएम बनर्जी के बीच औपचारिक बातचीत तब हुई जब टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसी मुद्दे पर पहले बात की थी।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस को बंगाल में अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करना है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा चुनावी राज्य है और लोकसभा में 42 प्रतिनिधियों को भेजता है। 2016 विधानसभा चुनावों में हमने वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन कम्युनिस्ट अब खत्म हो चुकी है।

वाइको का विवादित बयान, कहा- 100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर नहीं होगा भारत का हिस्सा

हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि कांग्रेस बंगाल में बीजेपी को अकेले नहीं हरा सकती है। गौरतलब है की लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल को राज्य का 43.3 प्रतिशत वोट मिला। राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक को लेकर कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि कांग्रेस की तरह हम भी बीजेपी को मुख्य दुश्मन मानते हैं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि जहां वे सहयोग बढ़ाना चाहते हैं वहीं कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा सहित कई अन्य नेता तृणमूल के विरुद्ध हैं।’
वहीं बीजेपी के हिस्से में लगभग 40.3 प्रतिशत वोट आए। ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही है। मोदी लहर को रोकने के लिए पहले भी कई विरोधी पार्टियां साथ आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाजवदी पार्टी (बीएसपी) साथ में आई थी। इससे पहले ये दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की कट्टर विरोधी थी। हालाँकि इनके साथ आने का भी लोकसभा चुनाव में इन्हे कोई फायदा नहीं हुआ।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×