W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों के ​लिए होगी अब ई-नीलामी

NULL

10:38 AM Feb 23, 2018 IST | News Desk

NULL

बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों के ​लिए होगी अब ई नीलामी

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अपनी नीलामी की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए फैसला किया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये बीसीसीआई के मीडिया अधिकार ( प्रसारण और डिजिटल)  ई-नीलामी के जरिये किये जायेंगे। पहले इनका निर्धारण सीलबंद टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाता था जो इस साल आईपीएल में इस्तेमाल की गयी थी। ई-नीलामी के 27 मार्च को होने की उम्मीद है। इन अधिकारों कों तीन वर्गों में बांटा गया है जो वैश्विक टीवी अधिकार और शेष विश्व डिजिटल अधिकार पैकेज, भारतीय-उपमहाद्वीप डिजिटल अधिकार पैकेज और वैश्विक संयुक्त अधिकार पैकेज हैं।

Advertisement

हालांकि विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने ज्यादातर नीतिगत फैसले अकेले ही ले लिये हैं और इसके लिये बीसीसीआई की आम सभा बैठक को भी नहीं बुलाया। एक नाराज सीनियर अधिकारी ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘हां, हमें एक नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये बीसीसीआई के मीडिया अधिकार ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिये किये जायेंगे। अब इस नोट में इसका जिक्र नहीं किया गया है कि अचानक से यह फैसला क्यों किया गया जबकि बीसीसीआई ने पूर्व प्रक्रिया से आईपीएल अधिकारों के लिये स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 16,347 करोड़ रूपये का बड़ा करार किया था। परंपरा के अनुसार उन्होंने आम सभा बैठक बुलाने की भी जहमत नहीं उठायी।’’

Advertisement

पता चला है कि ई-कामर्स मेजर एमजंक्शन इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी संभालेगा जो विभिन्न स्पेक्ट्रम में ई-नीलामी आयोजित कराता है। गुस्साये अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘अब ई-नीलामी के लिये एमजंक्शन को रखने की प्रक्रिया क्या थी, इसकी भी जानकारी नहीं है। वैसे भी सीओए को कुछ सवाल पूछना भी पसंद नहीं है।’’ भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये बीसीसीआई के प्रसारण अधिकार इस समय स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों के लिये प्रत्येक मैच का 43.2 करोड़ रूपये का भुगतान करता है।

Advertisement

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×