Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज से जीता टेस्ट मैच, 10 विकेट से हासिल की जीत

तेज गेंदबाज उमेश यादव (133 रन पर 10 विकेट) के करियर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम

05:50 PM Oct 14, 2018 IST | Desk Team

तेज गेंदबाज उमेश यादव (133 रन पर 10 विकेट) के करियर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम

तेज गेंदबाज उमेश यादव (133 रन पर 10 विकेट) के करियर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन रविवार को 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 46.1 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया था जिससे उसे 72 रन का मामूली लक्ष्य हासिल हुआ था और उसने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से चंद ओवर पहले बिना कोई विकेट खोए 16.1 ओवर में 75 रन बनाने के साथ जीत अपने नाम कर ली। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारत के लिये विजयी रन बटोरा उन्होंने नाबाद 33 रन और लोकेश राहुल ने नाबाद 33 रन की पारियां खेलीं।

भारत ने इससे पहले राजकोट टेस्ट को भी तीन दिन में समाप्त कर दिया था जिसमें उसे पारी और 272 रन से करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी। भारत ने इसी के साथ दूसरा मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज को 2-0 से जीता जो उसकी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं सीरीज जीत है।

पृथ्वी ने 45 गेंदों की पारी में चार चौके लगाये जबकि राहुल ने 53 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़। पहले टेस्ट में शतकीय पारी के साथ पदार्पण करने वाले पृथ्वी ने इस मैच की पहली पारी में 70 रन बनाये थे। भारत को पहली पारी में बढ़त में भी पृथ्वी की अहम भूमिका रही। सुबह भारत की पहली पारी लंच तक 367 रन पर सिमट गयी थी जिससे उसे 56 रन की बढ़त मिली।

भारत की मामूली बढ़त से एक समय वेस्टइंडीज मैच में नियंत्रित लग रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों खासकर 30 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश ने अपने प्रदर्शन से मेहमान टीम को उसकी दूसरी पारी में टिकने ही नहीं दिया और ओपनर कार्लोस ब्रेथवेट को शून्य पर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर दूसरी ही गेंद पर भारत को पहला विकेट दिला दिया। इसके बाद कीरोन पावेल रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्या रहाणे को कैच दे बैठे और विंडीत्र के दोनों ओपनर खाता खोले बिना लौट गये।

वेस्टइंडीज के लिये दूसरी पारी में मध्यक्रम के सुनील अम्ब्ररीस ने 95 गेंदों में चार चौके लगाकर सर्वाधिक 38 रन बनाये और शीर्ष स्कोरर रहे जबकि शाई होप ने 28 रन जोड़ जिन्हें जडेजा ने आउट किया। वेस्टइंडीज ने मात्र 68 रन तक अपने पांच विकेट खो दिये। रोस्टन चेत्र(6) और शेन डाउरिच(0) पर दोनों बल्लेबात्रों को बोल्ड किया। कप्तान जेसन होल्डर 19 रन ही बना पाये और रवींद, जडेजा के हाथों आउट हुये। जेम्स वारिकन(7) को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया और वेस्टइंडीज का नौंवा विकेट गिर गया।

उमेश अपने 10 विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक विकेट ही दूर थे कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गेंद देने का फैसला किया और उमेश ने उन्हें निराश नहीं किया और शैनन गैबरिएल(1) को बोल्ड करने के साथ न सिर्फ वेस्टइंडीज की पारी समेट दी बल्कि वह भारतीय जमीन पर मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज भी बन गये।

इससे पहले भारत की पहली पारी तीसरे दिन लंच तक 106.4 ओवर में 367 रन पर सिमट गयी। भारत ने अपने छह विकेट 53 रन के भीतर ही गंवा दिये। घरेलू टीम को मेहमान टीम से कड़ चुनौती मिली जिसका नतीजा रहा कि भारत का कोई भी बल्लेबात्र पहली पारी में शतक तक नहीं पहुंच सका। विकेटकीपर रिषभ के लिये यह अजीब संयोग रहा कि वह राजकोट की ही तरह दूसरे मैच में भी 92 रन पर ही आउट हुये।

रहाणे भी शतक से 20 रन दूर रहे और 80 रन पर आउट हुये। रहाणे और पंत ने लेकिन पांचवें विकेट के लिये 152 रन की शतकीय साझेदारी करते हुये भारत को बढ़त तक पहुंचाया जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अहम 35 रन का योगदान दिया जिससे भारत को पहली पारी में 56 रन की बढ़त मिली।

वेस्टइंडीत्र के लिये हैदराबाद टेस्ट से वापसी कर रहे कप्तान जेसन होल्डर ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अच्छी बल्लेबात्री के बाद बेहतरीन गेंदबात्री दिखाई और 23 ओवर में 56 रन पर भारत के सर्वाधिक पांच विकेट निकाले। यह पांचवां मौका है जब होल्डर ने टेस्ट पारी में पांच विकेट निकाले हैं। इसके अलावा शैनन गैबरिएल ने 107 रन पर तीन विकेट और जोमेल वारिकन ने 84 रन पर दो विकेट निकाले।

भारत ने पारी की शुरूआत कल के चार विकेट पर 308 रन से आगे बढ़ते हुये की। उस समय रहाणे 75 और पंत 85 रन बनाकर क्रीत्र पर थे। लेकिन होल्डर और गैबरिएल की आक्रामक गेंदबात्री से दोनों ही खिलाड़ कल के स्कोर में खास इजाफा नहीं कर सके। रहाणे 5 रन जोड़कर होल्डर की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे। रहाणे ने 183 गेंदों में सात चौके लगाकर 80 रन बनाये जो उनका 15वां टेस्ट अर्धशतक है।

राजकोट में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाने वाले ऑलराउंडर जडेजा को होल्डर ने खाता भी नहीं खोलने दिया और भारत का छठा विकेट उड़ दिया। इसके बाद पंत का धैर्य भी जवाब दे गया और वह गैबरिएल की गेंद पर शिमरोन हेत्माएर को कैच दे बैठे। पंत ने राजकोट में भी 92 रन बनाये थे और इस बार भी वह शतक से आठ रन दूर रह गये। उन्होंने 134 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।

निचले क्रम पर हमेशा उपयोगी साबित होने वाले अश्विन ने 83 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर उपयेगी 35 रन जोड़। कुलदीप यादव (6)को होल्डर ने सस्ते में बोल्ड कर आठवां विकेट निकाला जबकि गैबरिएल ने जल्द ही फिर अश्विन को बोल्ड कर नौवां विकेट गिरा दिया। लंच से ठीक पहले उमेश यादव(2) वारिकन की गेंद पर आउट हुये और भारतीय पारी 367 पर सिमट गये। पिछले मैच में चोटिल हुये शार्दुल ठाकुर चार रन पर नाबाद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article