ममता बनर्जी ने युवाओं से कहा-बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उठाओ सवाल
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है। बंगाल में हम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं।
Today is International #YouthDay. In #Bangla, we celebrate Youth Day on January 12, Swami Vivekananda’s birth anniversary. I appeal to the youth, the students & the new generation: be strong and ask for answers. There is no answer to unemployment problems 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 12, 2019
केन्द्र सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा कि राज्य में उनके शासनकाल में बेरोजगारी में 45 प्रतिशत की कमी आई है। आंकड़ों में पश्चिम बंगाल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में राज्यों में सबसे ऊपर था। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे राज्य बंगाल में बेरोजगारी 45 प्रतिशत कम हुई है।
Our State #Bangla has brought down unemployment by 45%. The GDP growth of #Bangla is highest in the country. My support is always with the youth, students and the new generation. May you be inspired to reach new heights 2/2 #YouthDay
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 12, 2019
जीडीपी वृद्धि में बंगाल देश में सबसे ऊपर है। मैं हमेशा युवाओं, छात्रों और नई पीढ़ी के साथ हूं।’’ आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 2018-19 में जीडीपी दर 12.58 प्रतिशत रही और इस दौरान बेरोजगारी दर 6.1 दर्ज की गई।