Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई इंडियन्स हम पर भारी पड़ी : धोनी

एक रन से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह मजेदार खेल है जिसमें दो टीमों एक-दूसरे को ट्रॉफी पास करती जा रही हैं।

02:25 PM May 14, 2019 IST | Desk Team

एक रन से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह मजेदार खेल है जिसमें दो टीमों एक-दूसरे को ट्रॉफी पास करती जा रही हैं।

हैदराबाद : आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस से एक रन से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह मजेदार खेल है जिसमें दो टीमों एक-दूसरे को ट्रॉफी पास करती जा रही हैं। मुंबई की टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं जो पिछले कई मुकाबलों में हमारी टीम पर भारी पड़े हैं। इस संबंध में हमे सोचना होगा। शुरूआत में चेन्नई को बढत थी लेकिन बीच के ओवरों में मुंबई ने वापसी की।

ऐसा लग रहा था कि शेन वाटसन एक बार फिर चेन्नई को खिताब दिला देंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करके पासा पलट दिया। धोनी ने कहा कि हम इस मैच में कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। यह रोचक है कि हम एक-दूसरे को ट्राफी पास करते जा रहे हें। दोनों ने गलतियां की लेकिन विजयी टीम ने एक गलती कम की। आठ फाइनल में चेन्नई को ले जा चुके धोनी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्र अच्छा रहा लेकिन हमें अपने प्रदर्शन का आकलन करना होगा।

हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मध्यक्रम चला ही नहीं लेकिन हम जैसे-तैसे यहां तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। गेंदबाजों ने हमें दौड़ में बनाये रखा। बल्लेबाजी में हर मैच में कोई एक चल गया और हम जीतते रहे। अगले साल लगातार अच्छा खेलने के लिये हमें काफी मेहनत करनी होगी। अब उनका फोकस विश्व कप पर है। उन्होंने कहा कि अभी अगले साल के बारे में कुछ कहना गलत है।

Advertisement
Advertisement
Next Article