For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुम्बई से लौटने के पश्चात् पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुम्बई में हुयी ‘इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के पश्चात् वापस पटना लौटने पर एयरपोर्ट के निकट पत्रकारों से बातचीत की।

01:52 AM Sep 02, 2023 IST | SAGAR KAPOOR

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुम्बई में हुयी ‘इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के पश्चात् वापस पटना लौटने पर एयरपोर्ट के निकट पत्रकारों से बातचीत की।

मुम्बई से लौटने के पश्चात् पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत
पटना,सितम्बर 2023 :– मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुम्बई में हुयी ‘इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के पश्चात् वापस पटना लौटने पर एयरपोर्ट के निकट पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छी मीटिंग हुयी है, सब कुछ तय हो गया। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी। हमलोगों को तेजी से काम करना है क्योंकि केन्द्र सरकार पहले भी चुनाव करा सकती है।
Advertisement
वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि जल्द ही चुनाव होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना केन्द्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। वर्ष 2021 में ही जनगणना होनी थी लेकिन क्यों नहीं हुआ, आप सोच लीजिये। इन सब बातों को पूरी मजबूती से हाउस में रखना चाहिये। इंडिया गठबंधन की बैठक में हमलोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हो गयी है, चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे।
Advertisement
Author Image

SAGAR KAPOOR

View all posts

Advertisement
×