Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोर्गन के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पीटा

मोर्गन की 29 गेंद में नाबाद 57 की पारी के बूते इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया।

01:22 PM May 07, 2019 IST | Desk Team

मोर्गन की 29 गेंद में नाबाद 57 की पारी के बूते इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया।

कार्डिफ : कप्तान इयोन मोर्गन की 29 गेंद में नाबाद 57 की पारी के बूते इंग्लैंड ने रविवार को यहां एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (65) और हारिस सोहेल (50) की अर्धशतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाये। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मोर्गन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने फहीम अशरफ की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलायी। मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए जो रूट (47) के साथ 65 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। रूट ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेम्स विंसी (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े थे। जो डेनली 20 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने एक-एक विकेट लिये।

Advertisement
Advertisement
Next Article