Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये है क्रिकेट इतिहास के वो 5 बल्लेबाज जो आज तक नहीं हुए जीरो पर आउट

NULL

02:20 PM Jul 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

वनडे क्रिकेट के 45 सालों के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने हैं। इनमें एक है शून्य पर आउट नहीं होने का। वनडे मैचों में कुछ ऐसे भी बल्लेवाज है, जो अपने पूरे कैरियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

1.जैक्स रोडलफ

Advertisement

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रोडलफ ने 45 वनडे में 1174 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 81 रन है और यह भी आजतक जीरो पर आउट नहीं हुए।

2.यशपाल शर्मा

भारत का यह पूर्व बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल है यशपाल ने 42 वन डे मैचों में 883 रन बनाए के साथ 4 अर्धशतक भी बनाए हैं वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है भारत का यह बल्लेबाज भी वनडे में कभी डक पर आउट नहीं हुआ है।

3.पीटर क्रिस्टन

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर क्रिस्टन तीन साल तक क्रिकेट खेले लेकिन यह बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ पीटर ने तीन साल में 40 मैच खेले और 1293 रन बनाए।  इसमें 9 अर्धशतक शामिल है इस पारी के दौरान पीटर 6 बार नाबाद भी रहे वनडे में उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है।

4.केप्लर वेसेल्स

यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों की तरफ से खेल चुका है नाम है केप्लर वेसेल्स। इन्होंने अपने 10 साल के कैरियर में 109 वन डे मैच खेले जिसके दौरान उन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक की बदौलत 3367 रन बनाए। वन डे उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है। वेसेल्स अपने कैरियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए वे 7 बार नॉटआउट भी रहे हैं।

5.शमीउल्लाह शेनावारी

अफगानिस्तान, क्रिकेट में अभी बहुत बड़ा नाम नहीं है लेकिन इस देश के बल्लेबाज शमीउल्लाह शेनावारी कभी जीरो पर आउट नहीं हुए शमीउल्लाह सात साल से टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं शेनवारी ने 69 मैचों में 1578 रन बनाए हैं और सात बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है औऱ उन्होंने अबतक 11 अर्धशतक बनाए।

Advertisement
Next Article