Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे मनमोहन सिंह,13 अगस्त को करेंगे नामांकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह अब राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

09:11 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह अब राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह अब राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। डॉ. मनमोहन सिंह का आसाम से 14 जून को राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो गया था। बता दें कि राजस्थान में मदनलाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट से कांग्रेस हाईकमान ने इस सीट से डॉ. मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।  
Advertisement
पार्टी हाईकमान ने शनिवार को इसकी घोषणा की कि मनमोहन सिंह 13 अगस्त को जयपुर से नामांकन भरेंगे। बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। 
  
चुनाव आयोग ने राजस्थान से खाली सीट पर चुनाव 26 अगस्त को कराने का निर्णय लिया है और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत में होने से पार्टी के यह सीट जीतने की पूरी संभावना है। 
आपको बता दें कांग्रेस के पास राजस्थान में अपने 100 विधायकों के समर्थन के अतिरिक्त निर्दलीय, बसपा, बीटीपी का भी समर्थन हासिल है। ऐसे में मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजने में कोई समस्या नहीं आएगी। वही, दूसरी और भाजपा के पास केवल 72 विधायक ही हैं। ऐसे में अगर डॉ. सिंह राज्‍यसभा उप चुनाव में जीत जाते है तो वह 3 अप्रैल 2024 तक सदन के सदस्‍य रहेंगे।
Advertisement
Next Article