रेप केस में फंसे RCB के तेज गेंदबाज Yash Dayal पर टूटा करियर का संकट, UPT20 लीग से बाहर
Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी पर 17 साल की नाबालिग के साथ रेप का गंभीर आरोप लगा है। अब इस मामले के चलते उनके क्रिकेट करियर पर भी गहरा संकट मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यश दयाल के खिलाफ दर्ज केस को देखते हुए उन्हें आगामी यूपी T20 लीग में खेलने से रोक दिया है। इस लीग में गोरखपुर लायंस ने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब वह इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
गिरफ्तारी का खतरा और कोर्ट की कार्यवाही
यश दयाल पर जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में नाबालिग से रेप का केस दर्ज है। इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए स्टे नहीं दिया जा सकता। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।
Yash Dayal का RCB में प्रदर्शन
इससे पहले यश दयाल पर गाजियाबाद में भी केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि उन्होंने एक महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। लेकिन जुलाई की शुरुआत में जयपुर में नाबालिग से जुड़े एक नए मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें राजस्थान हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आईपीएल 2025 में यश दयाल ने RCB के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए और टीम की खिताबी जीत में योगदान दिया। लेकिन अब उनके ऊपर लगे गंभीर आरोप और कानूनी कार्रवाई के चलते उनका भविष्य अधर में लटक गया है।
Also Read: Rohit Sharma और Virat Kohli का आखिरी Australia दौरा? फैंस के लिए भावुक कर देने वाली खबर