लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज होगा मामला? औरंगाबाद रैली की पुलिस करेगी जांच
राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद में एक बड़ी रैली की गई थी, जिसके एक दिन बाद शहर की पुलिस ने कहा कि वह जांच करेगी और कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण पर लगे आरोपों की जांच करेगी।
12:40 PM May 02, 2022 IST | Desk Team
लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद में एक बड़ी रैली की गई थी, जिसके एक दिन बाद शहर की पुलिस ने कहा कि वह जांच करेगी और कार्यक्रम के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे के भाषण पर लगे आरोपों की जांच करेगी।औरंगाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रैली के दौरान पूरी बैठक और राज ठाकरे के भाषण को कई जगहों से रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद, पुलिस राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है क्योंकि उनकी इस रैली में कई नियमों के उल्लंघन पाए गए हैं।
Advertisement
दर्ज होगा राज ठाकरे के खिलाफ मामला?
शहर की पुलिस को जनसभा पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए 3 मई की समय सीमा पर दृढ़ हैं, जिसे लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को उन्होंने उपद्रव करार दिया और कहा कि अगर इन्हें नहीं हटाया जाता है तो सभी हिंदू मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
मस्जिदों पर लगे सभी लाउडस्पीकर हैं अवैध :राज ठाकरे
“हिंदू जननायक” जनसभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है, तो उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को ऐसा करने से क्या रोक रहा है। उन्होंने कहा, “मैं ऐसा नहीं करूंगा। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई की समय सीमा के बाद जो कुछ भी होता है, उसके लिए जिम्मेदार आप होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “अगर वे (मुसलमान) अच्छी तरह से नहीं समझते हैं, तो हम उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखाएंगे। सभी लाउडस्पीकर अवैध हैं। क्या यह एक संगीत कार्यक्रम है जिसमें इतने लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है?”
NCP प्रमुख पर भी साधा था निशाना
राज ठाकरे ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राकांपा प्रमुख पर महाराष्ट्र में जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें ‘हिंदू’ शब्द से एलर्जी है। बताते चलें कि औरंगाबाद पुलिस ने मनसे प्रमुख को रैली करने की इजाजत देते हुए कुल 16 नियम व शर्तें तय की थीं। साथ ही ठाकरे को रैली के दौरान या बाद में आपत्तिजनक नारों और धार्मिक, जातिवादी और क्षेत्रीय संदर्भों के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया था। अब मनसे प्रमुख आज शाम साढ़े छह बजे प्रभादेवी में ‘महा आरती’ करेंगे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे करेंगे।
Advertisement