W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, Bajaj Finance में 7.27% की गिरावट

11:26 AM Nov 11, 2025 IST | Himanshu Negi
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार  bajaj finance में 7 27  की गिरावट
Stock Market Today 11 Nov
Advertisement

Stock Market Today 11 Nov: मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:32 पर सेंसेक्स 191 अंक, 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,332 और निफ्टी 55 अंक, 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,518 पर था। शुरुआती सत्र में गिरावट का नेतृत्व फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर कर रहे थे। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.85 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.71 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.31 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.25 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.25 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Stock Market Today 11 Nov

Stock Market Today 11 Nov
Stock Market Today 11 Nov (source: social media)

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 174 अंक या 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,907 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 41 अंक या 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,097 पर था।

Top Gainers and Losers Share

Top Gainers and Losers Share
Top Gainers and Losers Share (source: social media)

सेंसेक्स पैक में बीईएल, एमएंडएम, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचयूएल,अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल, मारुति सुजुकी और आईटीसी गेनर्स थे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक लूजर्स थे।

Asian Markets Today

ज्यादातर एशियाई बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। टोक्यो और सोल हरे निशान में थे। शंघाई, बैंकॉक, हांगकांग और जकार्ता लाल निशान में थे। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ था।

Top Company Share Today

Company NameChange TypeChange (%)Share Price (₹)
Bajaj Financeगिरावट7.27%1,002.20
National Aluminiumउछाल1.98%262.45
GRSEउछाल2.72%2,755.50
TARILगिरावट7.45%290.20
PFCगिरावट1.75%370.70

ALSO READ:  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, Lenskart IPO धड़ाम, निवेशकों को नुकसान, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×