For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का संकल्प, कल होगी चर्चा

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संकल्प सदन में पेश करते हुए कहा कि चर्चा और बिल कल पेश किया जाएगा। अब कल धारा 370 पर चर्चा होगी और अमित शाह सभी सवालों का जवाब देंगे।

12:41 PM Aug 05, 2019 IST | Ujjwal Jain

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संकल्प सदन में पेश करते हुए कहा कि चर्चा और बिल कल पेश किया जाएगा। अब कल धारा 370 पर चर्चा होगी और अमित शाह सभी सवालों का जवाब देंगे।

लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया जम्मू कश्मीर पुनर्गठन का संकल्प  कल होगी चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के संबंध में लोकसभा में संकल्प पेश किया जिसे सदन ने ध्वनि-मत से स्वीकार किया। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संकल्प सदन में पेश करते हुए कहा कि चर्चा और बिल कल पेश किया जाएगा। अब कल धारा 370 पर चर्चा होगी और अमित शाह सभी सवालों का जवाब देंगे।
Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का पुनगर्ठन करना और जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का प्रस्ताव किया गया है ।
Advertisement
राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा समाप्त करने के आदेश के बाद प्रस्ताव पेश करते हुए शाह ने सदन से विधेयक पेश करने की अनुमति मांगी ।
उन्होंने विपक्षी सदस्यों को अश्वस्त किया कि वह मंगलवार को सदन में चर्चा के लिये विधेयक एवं संकल्प पेश करेंगे और सदन में इसे पेश करने की आज सिर्फ अनुमति मांग रहे हैं।
विपक्षी दलों के विरोध के बीच शाह ने कहा, ‘‘ मैं विधेयक को चर्चा एवं पारित होने के लिये कल पेश करूंगा । विपक्ष इस पर विस्तृत चर्चा कर सकता है । मैं जवाब देने को तैयार हूं । ’’
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×