Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली को पहली जीत की तलाश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच के लिये टीम में कई बदलाव कर सकती है।

01:29 PM Apr 05, 2019 IST | Desk Team

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच के लिये टीम में कई बदलाव कर सकती है।

बेंगलुरू : शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद पहली जीत की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच के लिये टीम में कई बदलाव कर सकती है। बैंगलोर का प्रदर्शन इस आईपीएल में अभी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में निराशाजनक रहा है। कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी संघर्षरत टीम अब भी सही संतुलन नहीं बना पायी है लेकिन संयोजन के साथ प्रयोग जारी रहेंगे।

उसने अपना पिछला मैच जयपुर में राजस्थान रायल्स से सात विकेट से गंवाया था और अब उसका सामना केकेआर से होगा जो काफी संतुलित नजर आ रही है। कोलकाता की टीम ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इससे पहले आखिरी बार मई 2016 में केकेआर को ईडन गार्डन्स में हराया था। इन दोनों टीमों के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो पिछले तीन मैच खेले गये हैं उनमें बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी का पतन बेंगलोर के लिये सबसे बड़ी चिंता का विषय है।

कप्तान कोहली अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ गयी है। वह चार मैचों में 20 रन से भी कम औसत से रन बना पाये हैं। पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ही अभी तक 20 से अधिक औसत से रन बना सके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केवल 70 रन पर आउट हो गयी थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलोर के गेंदबाज नहीं चले। इस मैच में हैदराबाद ने 232 रन बनाये।

इसके बाद बैंगलोर ने आठ ओवर के अंदर 35 रन पर छह विकेट गंवा दिये और टीम आखिर में 113 रन पर आउट हो गयी। उसे 118 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी बैंगलोर का शीर्ष क्रम नहीं चल पाया। लगातार लचर प्रदर्शन के बाद बेंगलोर बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर सकता है। अपनी खराब फार्म के बावजूद कोहली और डिविलियर्स व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article