Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट ने गांगुली को पीछे छोड़

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ

09:25 PM Aug 19, 2018 IST | Desk Team

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी 97 रन की पारी के दौरान किया। गांगुली ने कप्तान के तौर पर विदेशी सरजमीं पर कुल 1693 रन बनाए थे। नॉटिंघम टेस्ट के शुरू होने से पहले विराट को यह रिकार्ड अपने नाम करने के लिए 59 रनों की जरूरत थी।

कप्तान विराट मात्र तीन रनों से शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने गांगुली के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए विदेशी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 1731 रन बना लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने के लिए विराट ने विदेशी जमीन पर 19 टेस्ट खेले हैं जबकि पूर्व कप्तान गांगुली ने 28 टेस्ट खेले थे। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द, सिंह धोनी 32.46 रनों के औसत से 1591 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने कुल 30 टेस्ट मैच खेले। कलाईयों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए प्रसिद्ध बल्लेबाज मोहम्मद अत्रहरूद्दीन ने कप्तान के तौर पर विदेशी सरजमीं पर 27 टेस्ट मैचों में कुल 1517 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article